कुशीनगर. कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में कुड़वा उर्फ दिलीप नगर के सिसई लठउर टोला में बुधवार की सुबह जहरीली टॉफी खाने से एक परिवार के तीन मासूमों सहित दो से छह साल के चार बच्चों की मौत हो गई.
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए बिसरा लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
सिसई लाठौर टोला की मुखिया देवी बुधवार सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. तभी उसे एक पॉलिथीन में पांच टॉफियां और नौ रुपये मिले. उस समय मुखिया देवी के बेटे रसगुल्ला की बेटियां मंजना (5), स्वीटी (3), बेटा समर (2)और पडोसी बलेसर का इकलौता बेटा आयुष (6) पास ही खेल रहे थे. मुखिया देवी ने तीन टॉफियां अपने पौत्र-पौत्रियों और एक पड़ोसी के बेटे आयुष को दे दी.
चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.