सख्ती दिल्ली से पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने यूएपीए के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले शाहीन बाग थाने में पुलिस ने यूएपीए के तहत पीएफआई के खिलाफ केस दर्ज किया था.
सूत्रों ने बताया कि बीती 29 सितंबर को दर्ज एफआईआर और पीएफआई से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने विशेष टीम गठित की थी. प्राथमिक जांच में शाहीन बाग, जामिया नगर और ओखला इलाके में बड़ी संख्या में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की जानकारी मिली. इसके आधार पर शाहीन बाग इलाके से रविवार देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन सभी पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने, साजिश रचने समेत कई अन्य गंभीर आरोप हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शाहीन बाग और जामिया में पीएफआई का नेटवर्क बनाने में भूमिका निभाई. अभी कई और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं.