हिरण के सींग और खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

रायपुर. मंदिरहसौद इलाके में वन्यप्राणियों की तस्करी करते चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से हिरण का सींग और खाल बरामद हुआ है. पुलिस ने वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक ग्राम गोढ़ी से मंदिरहसौद आ रहे बाइक सवार दो तस्करों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की.
नवागांव अंडरब्रिज के पास पुलिस न बाइक सवार भूपेंद्र साहू और फागूराम यादव को पकड़ा. उनके पास मिली बोरी में हिरण के दो सींग और एक खाल था. दोनों आरंग के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने सिंग और खाल को महासमुंद के लीलेश साहू और भीषम बरिहा के पास से लाने का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने लीलेश और भीषम को भी गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.