भारत में एप्पल के एयरपॉड तैयार करेगी फॉक्सकॉन

आईफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन के संयंत्र में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी. सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
एक सूत्र ने कहा, फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. आईफोन और फॉक्सकॉन को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं आया था. एप्पल का यह दूसरा उत्पाद होगा जिसका उत्पादन भारत में होगा. इसके पहले अमेरिकी कंपनी अपने लोकप्रिय उत्पाद आईफोन का भारत में उत्पादन करने की घोषणा कर चुकी है.
उधर फॉक्सकॉन ने कहा है कि भारत में परिचालन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित करने की स्थिति में उसे यहां अरबों डॉलर के निवेश की संभावना नजर आती है. कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी यंग लियू ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए यह बात कही है.