महापर्व छठ से पहले दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी के पानी में झाग दिखाई देने लगा है. यमुना के पानी में झाग की तस्वीरें कोई नई बात नहीं है. नदी में जब पानी का स्तर कम और कैमिकल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो पानी में सफेद झाग दिखाई देने लगते हैं. छठ के दौरान यमुना स्वच्छ रहे इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से एक संयुक्त समिति बनाई गई है.
दिल्ली की फिजा भी खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी से होकर गुजरने वाली यमुना नदी में वैसे ही प्रदूषण का स्तर कम नहीं रहता है, लेकिन गुरुवार को मामला और चिंताजनक दिखा. यमुना में हर तरफ सफेद झाग दिखने लगे. कालिंदी कुंज के पास यमुना झाग की वजह से सफेद हो गई. जहरीले झाग की वजह से से यमुना में प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है.
28 अक्टूबर से हो रहा महापर्व का आगाज
यमुना की यह हालत तब है जब कल 28 अक्टूबर से छठ पूजा का आगाज होने जा रहा है. इस महापर्व में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में यमुना नदी पर बने घाटों पर छठ व्रती यमुना में प्रवेश कर स्नान करती हैं और श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य चढ़ाते हैं.
वायु प्रदूषण से बिगड़ गई है दिल्ली की फिजा
दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर हो चुकी है. एक्यूआई का स्तर काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. आज गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है. दिल्ली में दिवाली की शाम ही प्रदूषण का लेवल बढ़ना शुरू हो गया था, फिर रात में हुई आतिशबाजी के बाद अगली सुबह हवा की क्वालिटी और खराब हो गई.