करवा चौथ का जश्न मनाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने उत्सव की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शिल्पा शेट्टी भी करवा पूजा के लिए रवीना टंडन के साथ शामिल हुईं. इसके साथ ही आलिया भट्ट, टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, देबिना बनर्जी सहित कई सेलेब्स ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी.
मौनी रॉय का पहला करवा चौथ
मौनी रॉय ने शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाया. एक्ट्रेस ने अपने इस्टाग्राम पर पति सूरज नांबियार के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. मौनी रॉय इस साल अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित भी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की है. इसमें मौनी के एक हाथ में भगवान शिव-पार्वती बने हुए हैं तो दूसरे हाथ में चांद को देखती एक औरत की छवि बनी हुई है.
कैटरीना कैफ ने भी सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ फोटो शेयर की है.
करवा चौथ पर नेहा कक्कड़ ने शेयर की तस्वीर
रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी, महीप कपूर और कई अन्य हस्तियों ने सुनीता कपूर के घर पर मनाया करवा चौथ
करवा चौथ के मौके पर रवीना टंडन ने शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रही है. शिल्पा शेट्टी जहां साड़ी पहन रखी है, वहीं रवीना टंडन पीले रंग का सूट पहन रखी है. इन दोनों के अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज इसमें नजर आ रहे है. इसके साथ ही रवीना कैप्शन में लिखा – ‘ज्यादातर समय हम कड़ी मेहनत करते रहते हैं और समय के साथ-साथ जीवन निकल जाता है, लेकिन त्योहारों के समय आप चीजों को जाने देते हो. जियो और जीने दो, प्यार करो, हंसो, हर रोज जश्न मनाओ… यह हम सब पर लागू होता हैं…धन्यवाद.’
करवा चौथ पर आर माधवन ने शेयर की फोटो
आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ करवा चौथ की फोटो शेयर की है.
भारती सिंह ने मनाया करवा चौथ
भारती सिंह ने करवा चौथ के मौके पर ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है.
श्रद्धा आर्या का यह पहला करवाचौथ
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या इस बार पहला करवा चौथ मना रही हैं. इस मौके पर श्रद्धा आर्या ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्या एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं.