दिल्ली. अगर आप या आपके घर का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार का कर्मचारी है तो यह खबर खुश करने वाली है. जी हां, एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बंपर बढ़ोतरी होने वाली है. मई महीने के आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह साफ है कि इस बार की डीए (DA Hike) हाइक आपका दिल जीत लेगी.
AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल
फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह पूरी उम्मीद है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहेगी. अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है. अब केवल जून का आंकड़ा आना बाकी है. जून में AICPI इंडेक्स के स्तर पर पहुंच जाता है तो डीए में 6 प्रतिशत का उछाल आना तय है.
फरवरी के बाद तेजी से बढ़ा AICPI इंडेक्स
जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो कि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था. फरवरी का आंकड़ा आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगा था. इस आंकड़े से उनके डीए में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन इसके बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और अब मई में इसके 129 प्वाइंट पर पहुंचने से डीए में बढ़ोतरी होने का रास्ता साफ हो गया है.
कैसे बढ़ा AICPI इंडेक्स?
इससे पहले फरवरी के मुकाबले मार्च में 1 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ यह 126 अंक पर पहुंच गया था. इसके बाद अप्रैल में इसमें 1.7 अंक की तेजी आई और यह बढ़कर 127.7 पर पहुंच गया. इसी तरह अब मई में इसमें फिर तेजी आई है और आंकड़ा 1.3 प्वाइंट बढ़कर 129 पर पहुंच गया है. अब जून में इसके 130 अंक से पार जाने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में 6 प्रतिशत डीए बढ़ना तय है.
कितना हो जाएगा डीए
डीए में 6 प्रतिशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 40 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. डीए के 40 प्रतिशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 6 प्रतिशत डीए के साथ न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी होते हैं आंकड़े
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का अंदाजा AICPI इंडेक्स के आधार पर ही लगाया जाता है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं. इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है. लेटेस्ट आंकड़ा 30 जून को जारी किया गया है.