बमबारी के बीच गाजा में ईंधन संकट गहराया

यरूशलम . गाजा में इजरायल ने बमबारी तेज कर दी. ईंधन की कमी और बमबारी के कारण यहां चिकित्सा सेवाओं को बंद कर दिया गया है. हवाई हमलों में कई इमारतें नष्ट हो गईं और दर्जनों लोगों के मारे जाने की भी आशंका है.

फलस्तीनी शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बुधवार को कहा कि अगर यहां ईंधन की तत्काल आपूर्ति नहीं की गई तो राहत कार्यों पर बुरा असर पड़ेगा. गाजा में एक तिहाई अस्पताल और आधे से अधिक क्लिनिक ईंधन की उपलब्धता नहीं होने से बंद हो गए है.

गाजा पर लगातार हो रही बमबारी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो चुकी है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा अन्य सेवाएं भी पूरी तरह प्रभावित हैं. हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया कि गाजा में हवाई हमले रात भर जारी रहे. युद्ध में दोनों ओर से अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हमास के पास नहीं ईंधन की कमी गाजा में ईंधन की कमी के बीच इजरायली सेना ने दावा किया कि हमास के पास ईंधन की कमी नहीं है. उसने करीब पांच लाख लीटर ईंधन अपने पास जमा कर रखा है और ये गाजा में ही छिपा कर रखा गया है. सेना ने कहा कि गाजा के लोगों को ईंधन की कमी की शिकायत हमास से ही करनी चाहिए और उनसे ही कहना चाहिए कि उन्हें ईंधन आपूर्ति करें.

हमास ने दागे रॉकेट हमास ने बुधवार को इजरायल पर एक बार फिर रॉकेट हमले किए. हालांकि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ. ये रॉकेट इजरायल के बाहरी इलाके में गिरे.

गाजा के लिए एकजुट हुए तीन आतंकी संगठन

लेबनान में बुधवार को तीन आतंकी संगठनों ने इजरायल को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की. हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला ने इस बात को लेकर हमास के सालेह अल अरौरी और इस्लामिक जिहाद के नेता जियाद अल नखलेह से सहमति जताई कि इन तीनों संगठनों और ईरान समर्थित अन्य आतंकी संगठनों को आगे क्या कदम उठाना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button