नई दिल्ली: भारत के मशहूर बिजनेसमैन सज्जन जिंदल की ओर से Paris Olympics 2024 में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक खास घोषणा की गई है। जिसमे उन्होंने कहा है की वह खेलों के महाकुंभ में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक कार तोहफे के रूप में देंगे। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सज्जन ने इस बात का ऐलान किया है।
अभी तक Paris Olympics 2024 के खेलों में तीन मेडल भारत की झोली में आए हैं।भारत ने ये तीनों मेडल निशानेबाजी में हासिल किए हैं। पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, फिर इसी इवेंट के मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में भी मनु ने सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता । जिसके बाद स्वप्निल कुसाले ने भी निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला।
सज्जन जिंदल का Paris Olympics 2024 के विजेताओं को तोहफा
सज्जन जिंदल ने कहा है की जो भी भारतीय खिलाड़ी Paris Olympics 2024 में मेडल जीतकर आएंगे उन्हें वे एमजी विंडसर कार तोहफे में देंगे। एक्स पर पोस्ट करते हुए सज्जन जिंदल ने लिखा, “इस बात का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जो भी ओलंपिक मेडलिस्ट होंगे उनको जेएसडब्ल्यू की ओर से एमजी विंडसर कार दी जाएगी, क्योंकि हमारे बेहतरीन खिलाड़ी उनके डेडिकेशन और सफलता के लिए बेस्ट के हकदार हैं।”