छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur: गर्लफ्रेंड की लाश रायपुर के होटल में तो वही उरकुरा में मिला बॉयफ्रेंड का शव..

Raipur : रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन(Hotel Babylon Inn) में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.

Raipur : रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन(Hotel Babylon Inn) में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती करीब 25-26 साल के उम्र की है. प्रथम दृष्टया में इसे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

युवती की संदिग्ध हालत में होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में लाश मिली है. जिसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के तौर पर हुई है, सरस्वती नगर थाना में जिसके नाम से गुम इंसान दर्ज था.

बताया गया है कि बीती रात उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास युवती के ब्‍वॉयफ्रेंड विशाल की लाश मिली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. रायपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि होटल बेबीलोन इन में एक युवती और उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास से एक युवक की लाश मिली है. कल से युवती लापता थी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?