
संकट में फंसी हुई एयरलाइन गो फर्स्ट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी अपनी उड़ान सेवा शुरू करने से पहले अपने कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन देगी. इस बात कि सूचना गो फर्स्ट के वाइस प्रेसिडेंट (फ्लाइट ऑपरेशंस) कैप्टन रजित रंजन ने ईमेल के जरिए सभी कर्मचारियों को दी है. ईमेल में कहा गया है कि कंपनी अगले महीने से कर्मचारियों को उनका वेतन हर महीने के पहले हफ्ते में दे देगी.
नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते मंगलवार को कहा कि एयरलाइन ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह उड़ान फिर शुरू करने पर काम कर रही है.
डीजीसीए ने गो फर्स्ट से परिचालन फिर शुरू करने से पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है. सूत्र ने कहा कि डीजीसीए ने 24 मई को कंपनी को परिचालन की बहाली के लिए 30 दिन के अंदर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है. डीजीसीए ने इसके बाद एयरलाइन से संचालन योग्य विमान, पायलट और अन्य कर्मियों, देखभाल प्रबंधन और कोष समेत अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए कहा था.