नई दिल्ली. गोएयर के दो विमानों में मंगलवार को खराबी के मामले सामने आए हैं. इनमें से एक विमान (ए-320) मुंबई से लेह जा रहा था. रनवे पर कुत्ता आ जाने से उड़ान रद्द की गई. वहीं, दूसरे विमान (वीडी-डब्ल्यूजीजी8-6202) ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. दोनों विमानों को श्रीनगर और दिल्ली में लैंड कराया गया है.
उधर, विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि लेह हवाई अड्डे पर रनवे पर कुत्ते के आने के कारण गो फर्स्ट के विमान ने उड़ान रद्द कर दी. अधिकारियों ने इसे सामान्य घटना बताया. डीजीसीए ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. नियामक से मंजूरी मिलने पर ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे. गोएयर प्रबंधन ने दोनों मामलों पर बयान नहीं जारी किया है.
तकनीकी खराबी के कई मामले बीते एक महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं. बीते तीन दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं.
809 1 minute read