7 दिन में सोना 4600 रूपए महंगा

यह पहली मर्तबा हुआ है जब गोल्ड की कीमत एक हफ्ते में ही 4600 रुपए बढ़कर 62,600 रुपए पहुंची है. ये अब तक का रिकॉर्ड मूल्य है. एक हफ्ते पहले सोने का मूल्य 58,200 रुपए था, जबकि शनिवार को इसने 62 हजार के आंकड़े को भी पछाड़ दिया. सराफा करोबारियों का कहना है कि दीपावली तक सोने के दाम 65 हजार रुपए तक पहुंच सकते हैं. सोने में आ रही रिकॉर्ड वृद्धि के पीछे इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को वजह बताया गया है. हालांकि इस युद्ध के पहले भी सोने के दाम अगस्त में 61 हजार रुपए पहुंचे थे, लेकिन बाद में इसमें गिरावट के बाद दाम वापस 58 हजार रुपए हो गए थे. अब एक बार फिर सोने की चमक आम आदमी के लिए मुश्किल भरी दिखाई दे रही है.

सराफा बाजार पर पड़ेगा असर

कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम में फिलहाल गिरावट के आसार कम ही दिखाई पड़ रहे हैं. दीपावली तक दाम में कमी आने की गुंजाइश कम है. त्योहारी सीजन के बाद शायद कमी आ सकती है.

Related Articles

Back to top button