नई दिल्ली. अब बस स्टैंड पर दिल्लीवालों को काफी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें खड़े होकर सफर करने की जरूरत पड़ेगी. वे अब घर बैठे ही ऐप के जरिए से बस की टिकट बुक कर पाएंगे.
साथ ही सुविधानुसार लोग अपने सबसे नजदीक बस स्टैंड का चयन भी कर सकते है. दिल्ली में जल्द ही प्रीमियम बसों में सफर का मौका मिलने वाला है. बस एग्रीग्रेटर योजना के तहत दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस परिचालन के लिए 2 कंपनियों का लाइसेंस भी जारी कर दिया है.
सरकार के अनुसार, 2 कंपनियों ने प्रीमियम बसों के 25-25 बसों के साथ परिचालन का लाइसेंस लिया है.फिलहाल बसों के रूट अभी तय नहीं किए गए हैं, निजी कंपनियों को इसका फैसला करना हैं.जिसकी जनकती उन्हें सिर्फ दिल्ली परिवहन विभाग को देना है।
बाजार में मांग के अनुसार से बसों का किराया तय होगा. बसों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा भी रहेगी. सिर्फ ऐप के जरिए ही यह टिकट बुक की जा सकेगी. बसों में यात्री को खड़े होकर यात्रा कराने की मंजूरी नहीं होगी.
सभी आधुनिक सुविधाएं इस प्रीमियम बसों में होंगी. जिनमे CCTV कैमरे और GPS भी होगा. WIFI की बढ़िया सुविधाएं भी उपलब्ध होगी, जिन लोगो का टिकट होगा उनको ही यह सुविधा मिल पाएगी.