गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले वैट में दस प्रतिशत की कटौती की. साथ ही उज्ज्वला स्कीम के 38 लाख लाभार्थियों को हर साल दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. त्योहारी सीजन में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
उज्ज्वला स्कीम में गरीब तबके के लोगों को मुफ्त सिलेंडर कनेक्शन दिया जाता है. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी), पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली नेचुरल गैस (पीएनजी) पर वैट में कमी और केंद्र सरकार की उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर से राज्य सरकार पर 1,650 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. राज्य सरकार की तरफ से यह घोषणा उस समय की गई है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.
गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने कहा, ‘सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट दस प्रतिशत घटा दिया है. इससे गृहिणी महिलाओं, ऑटो रिक्शा चालकों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वालों को मदद मिलेगी.’ हाल के दिनों में सीएनजी और पीएनजी के रेट में बड़ी वृद्धि देखी गई है. कभी 30-40 रुपये किलो बिकने वाली गैस आज 75 रुपये से अधिक पर पहुंच गई है.
पेट्रोल और सीएनजी-पीएनजी के दाम में बहुत बड़ा अंतर नहीं रह गया है. गुजरात में सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले पीएनजी पर वैट 15 प्रतिशत था. इस कमी के बाद अब कर की दर घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगी. इस कटौती से ग्राहकों को कुछ राहत मिलेगी क्योंकि सरकार का टैक्स कम होने से कीमत भी कम भी होगी. तेल, एलपीजी और सीएनजी-पीएनजी के दाम में सरकारी टैक्स अधिक होने से दाम में भारी वृद्धि होती है. इस हिसाब से वैट घटने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
गुजरात सरकार के अनुसार वैट घटने से सीएनजी की कीमतों में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की दरों में पांच रुपये प्रति घन मीटर की कमी आएगी. गुजरात सरकार की ओर से आम लोगों को त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह बड़ी राहत मानी जा रही है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी इस कटौती को सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है.