नई दिल्ली. सर्च इंजन गूगल ने अपने प्ले स्टोर के दस साल पूरे होने पर नए लोगो का अनावरण किया है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, नए लोगो में नीले, लाल, पीले और हरे रंगों के चार सेक्शन दिए गए हैं. खास बात यह है कि नया लोगो भारतीय उपभोक्ताओं को दिखाई भी देने लगा.
रिपोर्ट में बताया गया कि यह लोगो गूगल फोटो, जीमेल और अन्य गूगल प्रोडक्ट से मेल खाता है. गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंड तियान लिम ने बताया कि नया लोगो गूगल को बेहतर ढंग से दर्शाता है और यह देखने में थोड़ा अलग भी लग रहा है.
तियान लिम ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर को साल 2012 में एंड्रॉयड मार्केट में पेश किया गया था. इसे बाजार में आए हुए 10 साल पूर हो गए हैं. गौरतलब हैं कि गूगल प्ले स्टोर मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्ले स्टोर ऐप है. गूगल प्ले स्टोर को करीब 10 साल बाद नया लुक मिल रहा है.
बता दें कि दुनियाभर के 190 देशों के करीब 2.5 बिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले गूगल ने अपने ब्राउजर क्रोम के लोगो में भी बदलाव किया था.
739 1 minute read