गूगल की नई सीक्रेट ट्रिक, यह सर्च किया तो दिखेगा सैटेलाइट का मजेदार धमाका

सर्च इंजन कंपनी गूगल पर कई ईस्टर एग्स या फिर सीक्रेट सर्च टर्म्स मिलते हैं, जिन्हें सर्च करते ही स्क्रीन पर मजेदार इफेक्ट देखने को मिलता है. ऐसा ही एक इफेक्ट अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के DART मिशन की सफलता को देखते हुए शामिल किया गया है. गूगल पर इस मिशन के बारे में सर्च करने वालों को मजेदार तरीके से एक सैटेलाइट का धमाका देखने को मिल रहा है. NASA के DART स्पेसक्राफ्ट को उल्कापिंडों से धरती का बचाव करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका पहला टेस्ट सफल रहा है. इस स्पेसक्राफ्ट की टक्कर 27 सितंबर को तड़के 4:44 बजे Dimorphos नाम के उल्कापिंड से करवाई गई और यह अभियान सफल रहा. यह हमारे ग्रह के प्लैनेटरी डिफेंस सिस्टम का पहला परीक्षण था, जिसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
आपको गूगल सर्च पर जाकर सबसे पहले ‘NASA DART’ लिखकर सर्च करना होगा. आप स्मॉल या कैपिटल लेटर्स दोनों में इसे लिखकर सर्च कर सकते हैं. जैसे ही आप यह लिखने के बाद एंटर करेंगे, स्क्रीन के बाईं ओर से एनिमेटेड सैटेलाइट आता दिखेगा और इसमें धमाका होगा. इसके बाद पूरी स्क्रीन दाईं ओर झुक जाएगी, जो दिखाता है कि सैटेलाइट आपकी स्क्रीन से टकरा गया है.