नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर के बाहर से हिरासत में ले लिया. करीब तीन घंटे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए.
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि भाजपा गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयानों और वीडियो को लेकर इटालिया को निशाने पर लिया. बाद में इटालिया ने कहा कि उन्हें धमकाया गया.
ओखला थाने ले गए इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ता और समर्थक प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने कुछ लोगों को गोपाल इटालिया के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस गोपाल को लेकर ओखला थाने पहुंची थी.
वायरल वीडियो पर विवाद गोपाल इटालिया के दो आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेज इटालिया को बुलाया था. इस पर ‘आप’ सदस्यों ने आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इसकी आयोग ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की पुलिस से शिकायत की थी.