हवाई अड्डे की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर संकेतकों को आसान करेगी सरकार

नई दिल्ली . केंद्र सरकार देशभर के रेलवे स्टेशनों के संकेतकों में हवाई अड्डे की तर्ज पर बदलाव करने जा रही है. सरकार रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल व चित्रयुक्त संकेतकों के जरिए रेल सफर को सुगम और सुविधानक बनाने जा रही है. इससे यात्रियों को सफर से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी से मिल सकेंगी.
खास बात यह है कि संकेतक मानकीकरण से स्टेशनों पर शहरों के नाम वाले समस्त बोर्ड, अक्षर, रंग, साइज व डिजाइन एक जैसे हो जाएंगे. इस बदलाव से रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती बढ़ेगी.
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन परिसर में शहरों के नाम वाले बोर्ड के आकार, रंग, अक्षर का आकार अलग-अलग है. संकेतक मानकीकरण के तहत देशभर के स्टेशनों के बोर्ड, रंग, अक्षर का आकार एक समान होगा. इनको लगाने का स्थान, बड़े साइज के अक्षर-रंग इस प्रकार होंगे, जिससे यात्री उसे आसानी से देख सकेंगे. स्टेशन के भीतर और प्लेटफार्म पर संकेतक में चित्र भी होंगे. इससे यात्री सफर से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी से समझ सकेंगे.
यात्रा संबंधी जरूरी जानकारी हासिल करने वाले चित्र सहित संकेतक प्लेटफॉर्म पर लाए जाएंगे. निर्देश, अनिवार्य जानकारी, यात्री सुविधाएं, व्यवसायिक सुविधाएं, टिकट काउंटर, टायलेट, पेयजल, लिफ्ट, रैंप, व्हील चेयर, वेटिंग हाल, टीटीई लॉबी, टैक्सी-ऑटो स्टैंड, साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया ई रिक्शा, स्टेशन मास्टर, बेबी केयर, निकास-प्रवेश आदि चित्रयुक्त संकेतक लगाए जाएंगे. ट्रेन संख्या व आगमन-प्रस्थान संबंध संकेतक डिजिटल होंगे.
मानक संकेतक संबंधी पुस्तक का विमोचन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को नए मानक संकेतक संबंधी पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल लाहोटी सहित बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे. वैष्णव ने कहा कि नए मानक संकेतक से दिव्यांगजनों सहित अन्य रेल यात्रियों को सुविधा होगी. इससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व बच्चों को यात्रा करने में आसानी होगी. आधुनिक संकेतक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होंगे.