Gyanvapi Survey : खुला ज्ञानवापी का तहखाना,हिंदू पक्ष का दावा, मस्जिद के तहखाने से मिले मूर्तियों के अवशेष
Gyanvapi Survey : खुला ज्ञानवापी का तहखाना, हिंदू पक्ष का दावा, मस्जिद के तहखाने से मिले मूर्तियों के अवशेष

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मिली जानकरी के अनुसार मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। आपको बता दे की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे जारी है। पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तकचली थी।
हिंदू पक्ष की वादिनी राखी सिंह के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि आज मुस्लिम पक्ष पूरा सहयोग कर रहा है। मस्जिद का ताला खुलने के बाद पूरे परिसर का एएसआई की टीम बारीकी से निरीक्षण कर रही है। फोटोग्राफी और विदियोग्राफी का काम आज ज्ञानवापी के अंदर किया जा रहा है। एक-एक बात रिकॉर्ड में दर्ज की जा रही है। नंदीजी के सामने के तहखाने में गंदगी थी। एएसआई के कहने पर उसकी सफाई कराई जा रही है। एक मशीन के माध्यम से ज्ञानवापी परिसर की थ्री-डी इमेजिंग की जा रही है।