विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

राष्ट्र

सावन माह में कांवड़ यात्रा में जाना है हरिद्वार तो रेलवे लाया है आपके लिए यह सौगात

दिल्ली. पवित्र सावन महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है. कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसको लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने खास प्रबंध किए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और आम लोगों को हरिद्वारा आने-जाने में कोई कम से कम समस्या हो, इसको लेकर भारतीय रेलवे भी एक्टिव है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक किया है. आइए आपको बताते हैं भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार किया है.

04465/04466 दिल्ली-शामली सवारी गाड़ी का हरिद्वार तक विस्तार- यह ट्रेन 13 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम 8 बजे चलेगी और अपने नियमित स्टेशनों के अलावा शामली, थाना भवन, रामपुर-मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकने के बाद अगले दिन 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 14 जुलाई से हर दिन 2.40 बजे चलेगी और सुबह 10.15 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

04403/04404 दिल्ली-सहारनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार- यह ट्रेन 14 जुलाई से 26 जुलाई तक दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलेगी. दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 16.45 बजे चलेगी और सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर के रास्ते 23.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 15 जुलाई से हर दिन 2.00 बजे हरिद्वार से चलेगी और सुबह के 8.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

मुरादाबाद-लक्सर मेला स्पेशल सवारी गाड़ी- रेलवे द्वारा यह ट्रेन 14 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक हर दिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन मुरादाबाद से 4.15 बजे चलेगी और कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौज्जमपुर नारायण, बालावाली, लक्सर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन वापसी में लक्सर से दोपहर 12 बजे चलेगी और बालावाली, मौज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, धामपुर, स्योहारा, कांठ होते हुए मुरादाबाद पुहंचेगी.

aamaadmi.in

इन ट्रेनों को दिया गया रायवाला, मोतीचूर और कंकाठेर में स्टॉपेज

  • 12113/14114 देहरादून-सूबेदारगंज ट्रेन
  • 14309/14310 देहरादून-उज्जैन ट्रेन
  • 14317/14318 देहरादून- इंदौर ट्रेन
  • 19565/19566 देहरादून-ओखा ट्रेन
  • 22659/22660 योग नगरी ऋषिकेश- कोचुवेली ट्रेन
  • 14610 कटरा-ऋषिकेश ट्रेन
  • 14887/14888 ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल और उसके जवाब