
रायपुर. राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा वर्तमान खेल अवसंरचना विषय पर गठित प्रथम बैठक योजना भवन नया रायपुर में आज 26 मई को आयोजित की गई है.
राज्य योजना आयोग इस बैठक में छत्तीसगढ़ में कराते खेल के संबंध में अंतराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू को सुझाव रखने के लिए उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है. ज्ञात हो की राज्य योजना आयोग ने विभिन्न खेल पर अपने विचार और सुझाव के लिए प्रदेश में से 44 सदस्यों को मनोनीत किया है.
हर्षा साहू को छ्त्तीसगढ़ शासन द्वारा 2007-08 में शहीद राजीव पांडे खेल अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है अवम् 2009 में उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया हर्षा साहू की कोचिंग में खिलाड़ी राष्ट्रीय लेवल पर खेलकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे है साथ ही हर्षा साहू कराते के तकनीक के माध्यम से बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है इसी प्रयास कि लिए 2016 दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुकी .