वो साल था 1987. दूरदर्शन पर टीवी सीरियल रामायण की शुरुआत हुई थी. यह रविवार सुबह आता था. उन दिनों इसकी पॉपुलैरिटी ने सबको पीछे छोड़ दिया था. टीवी पर इसका प्रसारण शुरू होते ही सड़कें वीरान हो जाती थीं. सारे कामकाज छोड़कर हर कोई इस दौरान टीवी से चिपक जाता था. मजे की बात यह है कि तब हर घर में टीवी भी नहीं होती थी. लोग आस-पड़ोस में जिसके घर में टीवी होती थी, रामायण देखने पहुंच जाते थे. लेकिन, किसी भी कीमत पर इसका एक भी एपिसोड नहीं छोड़ते थे. इस सीरियल की लोकप्रियता ने इसके पात्रों को भी अमर कर दिया. रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था. दीपिका चिखालिया सीता बनी थीं. सुनील लहरी बने थे लक्ष्मण. इन पात्रों की घर-घर पूजा होने लगी थी. आज भी लोग अरुण गोविल को भूले नहीं हैं. वे उन्हें प्रभु राम से जोड़कर ही देखते हैं. इसकी बानगी शुक्रवार को भी मिली. अरुण गोविल संभाजीनगर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर अभिनेता के सम्मान में उनके पांव पर एक महिला लोट गई. वह भावविभोर हो गई. मानों उसे अपने ‘राम’ मिल गए हों.
फैंस ने किया अरुण गोविल का स्वागत
IAS सुमिता मिश्रा ने अरुण गोविल का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें खुद ही अपना ट्रैवलर बैग लेकर आ रहे अरुण गोविल का उनके फैंस स्वागत कर रहे हैं. सुमिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी छवि क्या है औरों के हृदय में उससे ही आपकी महानता है.’
IAS सुमिता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रामायण टीवी धारावाहिक को 35 वर्ष हो गए पर राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल आज भी सबके लिए प्रभु श्रीराम ही हैं. भावुक कर देने वाला क्षण.’ इस वीडियो को अरुण गोविल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रीट्वीट किया है. वीडियो में महिला को अरुण गोविल से मिलकर भावुक होते देखा जा सकता है.