छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, आज भी होगी कई इलाकों में जमकर वर्षा…
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, आज भी होगी कई इलाकों में जमकर वर्षा...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। कई इलाकों में भारी बारीश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार है। इसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा होगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 15 दिनों के ब्रेके के बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। कल भी राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को कुछ हद तक उमस और गर्मी से राहत मिली।