छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. बीती रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. जबकि रायपुर में बुधवार को पूरे दिन और रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के पास स्थित है .
छग के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश भर में मानसून एक्टिव है. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. राजधानी रायपुर में लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, बिलासपुर, सूरजपुर और सरगुजा सहित कुल 17 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के निकट स्थित है. यह जमशेदपुर से उत्तर- उत्तर-पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर और रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर अवदाब के रूप में अगले 12 घंटे में झारखंड को पार करने की संभावना है. इस लिए अगले 24 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने वाला है और सरगुजा और बिलासपुर संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा.