खास खबरगौर से देखिएट्रेंडिंग न्यूज़

केदारनाथ में भारी बर्फबारी CM धामी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

चारधाम यात्रा में लगातार बारिश और बर्फबारी से हर दिन परेशानी बढ़ रही है. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से इस समय यात्रा न करने की अपील की है. सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा केदारनाथ में भरी बर्फबारी हो रही है वहां की स्तिथि जटिल है. हम तमाम श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि मौसम अनुकूल होने पर ही यात्रा करें.

इसके साथ ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ और बद्रीनाथ में प्रतिकूल स्थिति बनी हुई है.तीर्थयात्रियों के सुखद दर्शन के लिए सभी कदम उठाए गए हैं. लेकिन फिर भी तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने का अनुरोध है.

हेल्प के लिए 112 नंबर पर संपर्क करें इसके साथ ही बारिश एवं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े, छाता व बरसाती साथ रखने को कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह की आपात सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है.

बता दें कि उत्तराखंड में बदलते मौसम में दिक्कतें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने 4 मई तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. आज ज्यादातर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आज रात से चारधाम क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, वहीं तीन हज़ार मीटर और इससे ऊपर के इलाकों में भारी बर्फबारी भी देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया यमुनोत्री में भी बर्फबारी की सूचना है. ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है. सोमवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया है. मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं.

मौसम विभाग में चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कुछ दिन यात्रा में ना आए. 4 मई के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है उसके बाद ही अपनी यात्रा प्लान करें. बताते चलें कि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई जगह सड़कें भी अवरुद्ध भी हो गई हैं. वहीं चारधाम क्षेत्र में खासतौर पर केदारनाथ में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 4 मई तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बना रहेगा. बिगड़ा हुआ मौसम चारधाम में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए परेशानियां बढ़ा सकता है. ऐसे में यात्री अभी यात्रा करने से परहेज करें. हालांकि उन्होंने कहा कि 4 मई के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button