हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपनी यह शानदार माइलेज वाली बाइक,इतनी होगी कीमत..

नई दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प अपनी किफायती और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स के लिए प्रसिद्ध है। कंपनी ने अपने कंस्यूमर्स के लिए पैशन प्लस बाइक को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बता दे की एक लम्बे समय अंतराल के बाद इसकी भारतीय बाजार में वापसी हुई है। अब कंपनी ने चुपचाप एक नई मोटरसाइकिल और लॉन्च कर दी है।
2023 हीरो पैशन प्लस में इसके पहले वाले मॉडल जैसे ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. लेकिन बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स पेश किए गए हैं. इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड। ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे जैसे तीन कलर शेड्स में पेश किया गया है।ई हीरो पैशन प्लस में पॉवर के लिए एक 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है. वही कंपनी ने हीरो पैशन प्लस को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 75,131 रुपये है।