
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जयराम ठाकुर ने आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों पर बढ़त हासिल है. जबकि आम आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं जीता है.