भीषण सड़क हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, सात की मौत पांच गंभीर रूप से घायल…
भीषण सड़क हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, सात की मौत पांच गंभीर रूप से घायल...

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते कुछ समय से देखा गया है, की सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बड़ी है। रोहतास में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना शिवसागर थानाक्षेत्र से पखनारी के पास हुई। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर स्कॉर्पियो में फंसी लोगों की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोड़दार थी कि स्कॉर्पियो कंटेनर में जा घुसी। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई।