दिल्ली : दिल्ली मेट्रो से आए दिन अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सामने आ रहे हैं।जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो को पूरे देश में चर्चा का एक केंद्र बना दिया है। समय-समय पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है की कपल आपस में झगड़ता हुआ नजर आ रहा है। बात इतनी बाद जाती है की थप्पड़ों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। दोनों का झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ, यह तो फिलहाल मालूम नहीं चल सका है। लेकिन गर्लफ्रेंड इतनी गुस्से में थी कि उसने आव देखा न ताव सीधा हाथ उठाकर एक थप्पड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड को रसीद कर दिया।
#DelhiMetro #Viralvideo #blueline #DMRC couple fight in metro pic.twitter.com/LLTREbCPVw
— Mohit kumar jalwal (@Mojimonu) June 30, 2023
मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की की तरफ से ही चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती है। ब्वॉयफ्रेंड बिल्कुल शांत खड़ा नजर आया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा मारे गए थप्पड़ का भी कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कुछ रिएक्ट किया. गर्लफ्रेंड लड़ाई के दौरान कहती नजर आ रही है कि “बहुत दिनों से चिल्ला रहा है तू। इस पूरी वीडियो में आस पास बैठे लोग सिर्फ लड़ाई के नज़ारे लेते दिखाई दे रहे है।