दिल्लीराष्ट्र

विनेश फोगाट को लेकर संसद में भारी हंगामा, भावुक होकर सभापति जगदीप धनकड़ ने छोड़ी कुर्सी…

आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर विपक्षी दलों

आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर विपक्षी दलों के सांसद ने भारी हंगामा कर दिया. पहले तो सभी को सभापति ने शांत कराने का पूरा प्रयास किया फिर भी जब सांसद लगातार हल्ला मचाते रहे, तो सभापति गुस्से में पहले तो अपनी सीट से उठे और फिर उन्होंने जो बाते कही उसने सबको हैरान कर दिया, सभी सांसदों को संबोधित करने के दौरान वे बेहद भावुक दिखे.

सदन में विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ये कहा था कि आज पूरा देश विनेश फोगाट के साथ में खड़ा है. जैसे भी प्रयास किए जा सकते थे हमारी सरकार ने वो सब किया है. विपक्ष का सदन की कार्यवाही के दौरान जो भी व्यवहार सभापति के लिए रहा है वो बेहद चिंता का विषय है. विपक्ष को इसपर जरूर से आत्मचिंतन करना चाहिए.

सांसद को दी चेतावनी

बतादें पहलवान विनेश फोगाट का मामला विपक्ष के नेता खरगे ने राज्यसभा में उठाने का प्रयास किया था, लेकिन सभापति धनखड़ की ओर से इसके लिए उनको अनुमति नहीं दी गई. फिर जब टीएमसी के एक सांसद ने इस मुद्दे पर बात करने का प्रयास किया तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी दी. सभापति की ओर से कहा गया की यदि उन्होंने ये हरकत फिर से दोहराई तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.जिससे सदन में हंगामा और काफी तेज हो गया. विपक्ष की ओर से लगातार हो रही नारेबाजी के बीच में सभापति जगदीप धनखड़ बेहद भावुक भी दिखे.

इस तरह का व्यवहार आपको शोभा नहीं देता”

सभापति ने सभा सांसदों को इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण, इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठारघात करना, अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल करना, शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल बनाना, क्या ये अमर्यादित आचरण नहीं है, ये हर सीमा को लांघने जैसा है.दुखी मन से मैं कुछ देर के लिए अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पर रहा हुं।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?