उत्तर प्रदेशराष्ट्रहादसा

इंसानियत हुई शर्मसार , सड़क हादसे के बाद दूध लूटने में लगे रहे लोग..

यूपी: यूपी के गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मंजर सामने आया है,जहां एक दूध के टैंकर और ट्रक में भयंकर टक्कर हो

यूपी: यूपी के गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मंजर सामने आया है,जहां एक दूध के टैंकर और ट्रक में भयंकर टक्कर हो गई,जिससे इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और वहीं जख्मी कंडक्टर दर्द से कराहता रहा,लेकिन फिर भी लोग किसी अंधे की तरह इनको नजरंदाज कर दूध के टैंकर से दूध लुटते रहे।

मंगलवार तड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीईएस कॉलेज के सामने दूध का टैंकर पंक्चर हो जाने के बाद अचानक से पीछे से एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे क्षतिग्रस्त टैंकर से दूध बहने लगा यह देख लोग उसे लूटने पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के करीब तीन बजे के आस पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से दूध का टैंकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहा था। इसी बीच जब टैंकर विजयनगर थानाक्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के सामने पहुंचा तो उसका टायर पंक्चर हो गया। इसी दौरान अचानक से पीछे से ओवरटेक करते हुए आ रहा एक ट्रक उसमें जा घुसा।

ट्रक चालक और कंडक्टर इस हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के द्वारा दोनों घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया गया।दूध का टैंकर भी ट्रक की टक्कर से काफी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण टैंकर में भरा हुआ दूध सड़क पर बहने लगा।

aamaadmi.in

मौके का फायदा उठाकर आसपास के लोग दूध लूटने वहां पहुंच गए। किसी ने थैली, बोतल तो कोई बाल्टी लेकर दूध लेने पहुंच गया।हादसे से मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी बाधित हो रही और जाम लग रहे थे,जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू की

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?