राजस्थान के करौली जिले में एक खौफनाक घटना ने सनसनी फैला दी है। यहां पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खबर है कि ये दंपत्ति उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे और कैला देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। मंदिर से लौटते वक्त मासलपुर थाना क्षेत्र के पास बदमाशों ने उन पर हमला किया और गोलियों की बौछार से उनकी जान ले ली।
पुलिस को सुबह करीब आठ बजे जानकारी मिली कि भोजपुर के पास एक कार लावारिस पड़ी हुई है, जिसमें एक महिला और पुरुष के शव हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को कार में गोलियों से छलनी दो शव और खाली कारतूस मिले। कार में मौजूद आईडी से मृतकों की पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि दंपत्ति कल ही आगरा से कैला देवी मंदिर के लिए निकले थे। दर्शन के बाद वापस लौटते समय उनके साथ ये भयावह घटना घटी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और हत्या के दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।