उत्तर प्रदेशराष्ट्र

Husband Wife Fight: सावन में पति ने पत्नी को सजने के लिए नही दिलाया श्रृंगार, नवविवाहिता ने छोड़ दिया ससुराल

Husband Wife Fight: आगरा: सावन के मौके पर मोहल्ले में महिलाओं की ओर से पार्टी आयोजित की गई थी जिसमे एक नवविवाहिता को भी निमंत्रण मिला। साज सज्जा और श्रृंगार करने के लिए नवविवाहिता ने मेकअप का सामान लाने अपने पति से 100 रुपये की मांग की।लेकिन उसके पति ने इससे मना कर दिया। इसी बात से नाराज नवविवाहिता रूठ कर मायके चली गई। जिसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने इनको समझाया। इसके बाद पति ने ब्रांडेड मेकअप किट और पूरा श्रंगार का सामान दिलाने का वायदा किया। तब जाकर सुलह हुई।

Husband Wife Fight: काउंसलर डा . सतीश खिरवार के अनुसार जनवरी माह में सिकंदरा के युवक और न्यू आगरा की युवती की शादी हुई थी। सावन का माह था तो ससुराल में मोहल्ले की महिलाओं ने एक पार्टी आयोजित की थी।उसमे इस नवविवाहिता को भी आमंत्रित किया गया।

सावन की थीम पर तैयार होना था तो चाहिए थे मेकअप

सावन की थीम पर सजने संवरने के लिए नवविवाहिता ने मेहंदी, कुमकुम ,लिपस्टिक और नेल पालिश लाने पति से 100 रुपये मांग करी। पति ने इसे फिजूलखर्च बताते हुए रुपये नहीं दिए । इस बात से नवविवाहिता बेहद नाराज हो गए,और फिर पति को छोड़कर मायके आ गई। और पुलिस में पति की शिकायत दे दी।

काउंसिलिंग के समय काउंसलर ने पति को फटकार लगाई। पत्नी के साज श्रृंगार का सामान पति की जिम्मेदारी होती है।जिसके बाद पति ने ब्रांडेड मेकअप किट अपनी पत्नी को दिलाने का वायदा किया।जिसपर पत्नी भी पति के साथ अगली तारीख को जाने के लिए राजी हुई।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?