मैं दिवालिया हो गया हूं द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक – विवेक अग्निहोत्री

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस फिल्म की सफलता के बाद भी दिवालिया हो गए हैं.
दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में कश्मीरी पंडित अपनी कहानियां बता रहे हैं. इसके अलावा, वह अपनी नई फिल्म द वैक्सीन वॉर पर काम कर रहे हैं.
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 3.55 करोड़ रुपए का क्लेक्शन किया था और इंडिया में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ डाला था.
‘द कश्मीर फाइल्स’ से जबरदस्त कमाई करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने अब खुलासा किया है कि वे दिवालिया हो गए हैं. उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म से जो कुछ कमाया था वो उन्होंने अपनी अगली फिल्म में लगा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके लिए अपनी अगली फिल्म बनाना काफी स्ट्रग्लिंग होगा.
कश्मीर फाइल्स व्यावसायिक तौर पर सफल है, लेकिन इस फायदे का हिस्सा मैं नहीं हूं. जो भी पैसा कमाया, वो सारा दूसरी फिल्म द वैक्सीन वॉर में लगा दिया. अब मैं पहले की तरह दिवालिया हो गया हूं.
निर्देशक विवेक ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पल्लवी चर्चा कर रहे थे कि अब पैसा नहीं है, तो अगली फिल्म के लिए संघर्ष फिर से शुरू हो गया. बता दें, द कश्मीर फाइल्स पिछले साल रिलीज हुई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की दर्दनाक कहानी को पर्दे पर दिखाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.