खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़राष्ट्र

मैं जेल जाने से डरने वाला नहीं : हेमंत सोरेन

गिरिडीह, . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार ईडी सीबीआई से डराने का काम कर रही है. मैं जेल जाने से डरने वाला नहीं हूं.

सोरेन ने कहा कि हम राज नहीं चला रहे बल्कि एक परिवार समझ कर चला रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने इस राज्य को खोखला करने का काम किया है.

मुख्यमंत्री गुरुवार को डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’की ओर से बेबी देवी खड़ी हैं, इन्हें भारी मतों से जिताने का काम करें. चुनाव कैसे देखना पड़ा, इसे जनता को समझना होगा. आज इस मंच पर जगरनाथ महतो की कमी खल रही है.

सीएम ने कहा कि जगरनाथ की कार्यशैली और जनता के प्रति समर्पित भाव और झारखंड के किसी नेता में नहीं है. वे अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए हमेशा जनता के बीच रहे. सीएम बोले कि हमारे यहां से बाहर गए मजदूरों को कोरोना काल में हमारी सरकार ने लाने का काम किया. हवाई जहाज के हवाई चप्पल वालों को लाने का काम किया. कोरोना ने हाजी हुसैन अंसारी और जगरनाथ महतो को हमलोगों से छीन लिया.

सीएम ने कहा कि हमलोग के विरोध में वे लोग हैं, जो आपको गरीबी की ओर ले जाने वाले हैं. धर्म का जहर पिलाकर शासन कर रहे हैं. अब हम लोगों ने भी संकल्प किया है कि अब किसी को भाई-भाई से लड़ने नहीं देंगे. 2019 से पहले मॉब लिंचिंग की घटनाएं हर चौक-चौराहों पर घटती थीं. हमने इसे रोकने का काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button