मैं परिवार में दसवीं पास पहला लड़का’

मुंबई. इन दिनों फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में लगे रणबीर कपूर ने दावा किया है कि वो कपूर खानदान में दसवीं पास करने वाले पहले लड़के हैं. रणबीर का कहना है कि दसवीं में कम नंबर पाने के बाद भी उनके परिवार ने एक बड़ी पार्टी दी थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है. इन दिनों वो आलिया की प्रेग्नेंसी और अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चाओं में हैं. शमशेरा के प्रमोशन दौरान रणबीर के हाल में दिए गए एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर खुद को कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लड़का होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि वो पढ़ाई में कमजोर थे और दसवीं में उन्हें मात्र 53.4 फीसदी अंक मिले थे.
परिवार ने दी थी बड़ी पार्टी
रणबीर ने स्वीकार किया कि उनके परिवार को उम्मीद नहीं थी कि वो पास हो जाएंगे. उनके पास होने के बाद परिवार ने बड़ी पार्टी रखी थी. 2017 में भी मीडिया से बात करते हुए रणबीर ने कहा था कि मेरे पिता आठवीं में, चाचा नौवीं और दादा छठी कक्षा में फेल हो गए थे. मैं वास्तव में परिवार का सबसे शिक्षित सदस्य हूं.