CRIMEBreaking Newsखास खबर

IAS ने की युवती से अश्लील बातचीत, थाने पहुंचा मामला

झारखंड आईएएस अधिकारी पर छेड़खानी की कोशिश करने का आरोप लगा है. यह आरोप राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर डीसी कार्यालय में इंटर्नशिप करने आई लड़की ने छेड़खानी (सेक्सुअल हैरेसमेंट) का आरोप लगा महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. लड़की ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में किस करने की कोशिश की. मामला दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये है पूरा मामला

मामला एक जुलाई का है. सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता खूंटी के बाहर की रहने वाली है. वो आईआईटी की छात्रा है और इंटर्नशिप के लिए खूंटी आयी थी. घटना बीते एक जुलाई की है. रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया उससे अश्लील बातें की और छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसके बाद किसी तरह महिला वहां से बचकर निकली और  महिला थाना में शिकायत की. 2021 में खूंटी एसडीएम का पदभार लिया.

क्या कहा एसपी ने

खूंटी एसपी अमन कुमार ने कहा- डीसी कार्यालय में इंटर्नशिन करने आई आईआईटी की छात्रा ने खूंटी के एसडीएम रियाज अहमद पर सैक्सूअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराया है. एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. लड़की के बयान ले लिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!