खेल

ICC जल्द करेगी क्रिकेट के नियमों में बड़ा फेरबदल! गेंदबाजी कर रही टीम की बढ़ेगी मुसीबत

खेल डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में स्लो ओवर रेट लगातार देखने को मिल रही है. स्लो ओवर रेट के कारण खेल बाधित होने से चिंतित एमसीसी (Marylebone Cricket Club) ने आईसीसी (International Cricket Council) को शुक्रवार को अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली को सरल बनाने का सुझाव दिया है.

नियमों में बदलाव की उठाई मांग

माइक गैटिंग की अध्यक्षता वाली एमसीसी की 12 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के तीन टेस्ट के दौरान हर दिन हुए समय के नुकसान के आकलन पर गौर करने के बाद यह बात कही. समिति में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हैं.

आईसीसी को दिए सुझाव के बारे में एमसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘आईसीसी के खेलने के नियमों की कड़ी समीक्षा करने की जरूरत है कि कब सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को मैदान पर आने की अनुमति देनी है मसलन दस्तानें, ड्रिंक्स वगैरह को लेकर.’ इसमें यह भी कहा गया, ‘डीआरएस के बाद क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को तुरंत अगली गेंद डालने के लिए तैयार रहना चाहिए. इसी तरह से बल्लेबाज को भी तुरंत तैयार हो जाना चाहिए. मैदान पर ड्रिंक्स नहीं लाए जाए.’

aamaadmi.in

ये हैं स्लो ओवर रेट के कारण

एमसीसी ने यह भी कहा, ‘बल्लेबाजों के दस्ताने बदलने या बारहवें खिलाड़ी के हेलमेट लेकर आने से बहुत विलंब होता है. इससे टेस्ट में हर दिन ढाई मिनट का खेल खराब हुआ.’ समिति ने स्लो ओवर को लेकर कहा , ‘कड़े दंड के प्रावधान के बावजूद इसका उतना असर नहीं हुआ, जितना होना चाहिए. कई पहलुओं में सुधार करके समय बर्बाद होने से बचाया जा सकता है ताकि खेल की गुणवत्ता पर असर नहीं पड़े.’ एमसीसी चाहता है कि मैच में समय बर्बाद किए जाने पर पांच पेनल्टी रन भी दिए जाए.

भारत-PAK को लगा था जुर्माना

भारत और पाकिस्तान की टीमें हाल ही में खेले गए मैच में निर्धारित समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थीं, आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने नियम के अनुसार टीम को अपने 20 ओवर हर हाल में 85 मिनट के अंदर खत्‍म करना अनिवार्य था, ऐसे में अगर कोई टीम 85 मिनट में केवल 17 ओवर ही डाल पाती है तो फिर बाकी बचे तीन ओवरों में उन्‍हें जुर्माने के तौर पर पांच के स्‍थान पर केवल चार खिलाड़ियों का ही 30 यार्ड के सर्कल से बाहर खड़े होने की अनुमति दी जाएगी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत सलमान के शूटिंग सेट पर घुसा संदिग्ध व्यक्ति,दी बिश्नोई की धमकी एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 का जलवा बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल