नाबालिग वाहन चलाते मिले तो परिजनों पर एक्शन

रायपुर. शहर में नाबालिग छात्र-छात्राएं वाहन चलाते मिलें, तो उनके परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क हादसों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के कामकाज और कार्रवाई की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए छात्र-छात्राओं के वाहन चलाते पकड़े जाने पर परिजनों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने कहा. सड़कों हादसों के कई मामलों में नाबालिग शामिल रहते हैं. इसमें जिले के ब्लैक स्पॉट को भी सुधारने के लिए संबंधित एजेंसियों से बातचीत करने कहा है.
शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा चालान कार्रवाई करने कहा गया है. इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर भी सख्ती करने कहा है. दुर्घटनाजन्य स्थलों के आसपास के स्कूल कॉलेज और ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी व पालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button