सांसों से आ रही हो बदबू तो मधुमेह की जांच कराएं

नई दिल्ली. किसी व्यक्ति में कब मधुमेह के लक्षण आ जाएं, पता भी नहीं चलता. दरअसल चिकित्सक इसके कई लक्षणों की व्याख्या पहले कर चुके हैं. परंतु अब पता चला है कि अगर आपके मुंह से असामान्य दुर्गंध आए, तो आपको मधुमेह होने की आशंका हो सकती है.
चिकित्सकों के अनुसार, फल जैसी गंध वाली सांस मधुमेह के रोगी के शरीर में एसिडोसिस का लक्षण हो सकती है, जो इस रोग का पहला संकेत हो सकता है. दरअसल एसिडोसिस शरीर की प्रक्रिया है, जिसमें इंसुलिन की कमी के कारण खून में हानिकारक कीटोंस का निर्माण हो जाता हैऔर यह मधुमेह का संकेत है. यह भी कहा गया है कि मधुमेह के कारण सांसों से दुर्गंध आ सकती है क्योंकि इस स्थिति में मुंह में ग्लूकोज का स्तर बढ़ सकता है.