
रायपुर. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति निजात अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयप्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ केके पटेल के मार्गदर्शन में थाना बाघनदी में जुआ, सट्टा शराब पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है. इसी क्रम में निरीक्षक सीआर चंद्रा थाना प्रभारी बाघनदी, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार झा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आर. शिवचरण मंडावी, नामदेव नागवंशी के द्वारा बागनदी मन्नी ढाबा के पास घेराबंदी कर आरोपी विक्की कुमार वर्मा एवं सुरजीत सिंह दोनों निवासी भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे से एक हजार पव्वा गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश ब्रांड का 180 बल्क लीटर कुल कीमत ₹107000 का छत्तीसगढ़ सरकार को बिना टैक्स पटाएं दिगर राज्य मध्य प्रदेश का नान ड्यूटी पेड़ शराब एवं एक कार क्रमांक सीजी/06/ए0/8177 कीमती 07 लाख रुपए का जुमला ₹807000 रुपये की संपत्ति जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना बाघनदी में अपराध क्रमांक 50/22 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायालय राजनांदगांव रिमांड हेतु पेश किया गया.
कार्यवाही में शामिल अधिकारी कर्मचारी
निरीक्षक एवं सीआर चंद्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक शिवचरण मंडावी, आरक्षक नामदेव नागवंशी, आरक्षक सुनील नवरत्न एवं पुलिस चौकी चिचोला का पुलिस स्टॉप एवं थाना डोंगरगांव के पुलिस स्टाफ का नाका बंदी में सहायता लिया गया.