यात्रियों के लिए अहम खबर : छत्तीसगढ़ से होकर गुज़रने वाली यह 9 ट्रेनें रद्द, यहाँ देखे लिस्ट…

यात्रियों के लिए अहम खबर : छत्तीसगढ़ से होकर गुज़रने वाली यह 9 ट्रेनें रद्द, यहाँ देखे लिस्ट...

रायपुर : छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। ट्रेनों को 16 और 17 जुलाई कैंसिल कर दिया गया है।वहीं, रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी। जबकि, एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने प्रेस नोट रिलीज जारी करते हुए कहा है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का काम 17 और 19 जुलाई को लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/ 17- 19 पर किया जाएगा।

यह काम 17 जुलाई को रात 1 बजे से सुबह 6.40 बजे तक और 19 जुलाई को 11 बजे से 20 जुलाई को 3.40 बजे तक किया जा रहा है. दुर्ग। भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण काम के लिए ब्लॉक लेकर किया जायेगा. जिसके कारण 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा 8 ट्रेनें देरी से चलेगी।

यहां देखें रद्द होने वाले ट्रेनों के नाम और नंबर

1 . तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

4. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6. तारीख 16 और 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

9. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

1 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

2 . तारीख 16 जुलाई 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

3 . तारीख 16 जुलाई 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

4 . तारीख 17 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

5 . तारीख 16 जुलाई 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

6 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

7 . तारीख 15 जुलाई 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

8 . तारीख 17 जुलाई 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button