पंजाब: पंजाब के स्कूल शिक्षा निदेशालय (सेकेंडरी) ने शिक्षकों के तबादले को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है। यह नोटिफिकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसमें तबादलों की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, जिले से बाहर और आपसी तबादलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 थी। वहीं, 31 अगस्त 2024 तक प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके 2392 मास्टर कैडर और 569 लेक्चरर कैडर के शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इन आवेदनों का डेटा 5 सितंबर 2024 तक स्कूल प्रमुख या डी.डी.ओ. द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
यदि आवेदक के डेटा में कोई गलती पाई जाती है, तो स्कूल प्रमुख या डी.डी.ओ. उसे सुधारेंगे। अगर किसी स्कूल या दफ्तर में स्कूल प्रमुख या डी.डी.ओ. नहीं हैं, तो वहां काम कर रहे वरिष्ठ शिक्षक या कर्मचारी तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का डेटा सत्यापित करेंगे।