कुछ घंटों में छिना दूसरे सबसे रईस का ताज

नई दिल्ली. एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडाणी के लिए शुक्रवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. सुबह के वक्त फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति बन गए थे. हालांकि, कुछ ही घंटों में अडाणी की रैंकिंग में गिरावट आ गई.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दोपहर में अडाणी की दौलत में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था. इस वजह से अडाणी की कुल दौलत 155.7 अरब डॉलर पहुंच गई और वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए. अब शाम के अपडेट में अडाणी की दौलत 2.2 बिलियन डॉलर घट गई है. अब गौतम अडाणी की कुल दौलत 152.2 बिलियन डॉलर है. इस तरह वह बर्नार्ड अर्नाल्ट से पिछड़ गए हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शीर्ष पर बने हुए हैं.

मस्क की दौलत 269.1 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी इस सूची में 91.4 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button