छत्तीसगढ़ में च्वाइस सेंटर संचालिका ने महिलाओं के समूह से की लाखों की ठगी

ग्रामीण महिलाओं से लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी 13 समूह की करीब 30 महिलाओं के साथ की गई है. ये पूरा मामला बसना के ग्राम खेमडा का बताया जा रहा है.
आरोप है कि च्वाईस सेंटर संचालिका ने चुपके से महिलाओं के नाम पर लाखों रुपये का लोन लिया और उसका किस्त भी भरती रही लेकिन अचानक किस्त भरना बंद कर दी. जिसके बाद बैंक वाले महिलाओं के पास किस्त मांगने पहुंचे तब जाकर उन्हें इस ठगी का पता चला.
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि एक वर्ष से पूर्व से च्वाइस सेंटर संचालिका रेखा ने पीड़ित महिलाओं से उनका आधार कार्ड लेकर कोरे कागज पर अगूंठा लगवा लेती है. फिर भारत माइक्रो फाइनेंस कम्पनी से मिली भगत कर इन महिलाओं के नाम किसी के नाम से 30 हजार , 50 हजार , 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये निकाल लिये है और उसका किस्त स्वंय जमा करती है. इस तरह लगभग लाखों रुपये निकाल ली है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.