छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत सभी संभागों के जिलों में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 11 जिलों में अगले तीन घंटो लिए यलो और 19 जिलो के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं बालोद, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, हैवी रेन फॉल यानि तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
बलौद में स्कूल और बस स्टैंड में जलभराव
बीते दिन सोमवार को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते बालोद में बाढ़ के हालत बन गए हैं. जिले के स्कूलों और बस स्टैंड में जलभराव की समस्या देखने को मिली. बस स्टैंड में 3 फीट तक पानी भर गया. इस जलभराव ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. वहीं स्कूलों में भी लगातार बारिश के चलते जलभराव होने के कारण बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.