बड़ी खबरें

गहरी नींद में बकरी काटने का देख रहा था सपना, अपना गुप्तांग काट बैठा शख्स

एक शख्स का सपना सच में इतनी बुरी हकीकत में बदला कि क्या ही कहें. पश्चिम अफ्रीका के घाना का रहने वाला एक किसान कथिततौर पर सपने में अपना गुप्तांग काट बैठा. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शख्स के साथ यह हादसा हुआ तो वो सपने में अपनी वाइफ के लिए बकरी काट रहा था और उसके लिए उसका मीट बनाने का ख्वाब देख रहा था. लेकिन सपने में वो अपने गुप्तांग को काटे जा रहा था.

GHOne TV के मुताबिक, इस शख्स का नाम Kofi Atta है और वो 47 वर्ष के हैं. वो पेशे से किसान हैं. इस हादसे के बाद जब वो सुबह उठे तो वो यह देखकर हैरान थे. उन्हें बहुत ही ज्यादा दर्द हो रहा था. वो अपने गुप्तांग के साथ-साथ अंडकोश की थैली भी काट चुका था.
जब इस शख्स की हालत खराब हो गई, तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी. लेकिन जब वो घर आई. तो वो यह देखकर हैरान रह गई कि उसका पति खून से लथपथ था. उसने अपने गुप्तांग को पकड़ रखा था. फिर पत्नी अपने डाइपर लाई ताकि खून कम हों. और फिर तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स भी उसकी हालत देखकर हैरान रह गए.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र