
पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने सोमवार रात 8.30 बजे चार साल के बेटे को जहर दे खुद भी खा लिया. इससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया. बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल मनदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी गांव बदोवाल के युवक से हुई थी. पति से घरेलू कलह के चलते 4 साल पहले अलग हो गई थी.
- मनीष सिसोदिया की जमानत पर 5 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित
- भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया
- सरकार-न्यायपालिका में मतभेद का मतलब टकराव नहीं रिजिजू
- अमित शाह ने बस्तर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में CRPF के योगदान को सराहा
- सुकेश ने जैकलीन को खत लिखकर किया प्यार का इजहार
करीब 4 साल से ही आबादी मलावे दी कोठी के रहने वाले युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. प्रेमी भी उसके साथ मारपीट करने लगा, जिस पर उसने दुखी होकर 4 साल के बेटे दीपक सिंह को पहले जगह दिया फिर खुद निगल लिया. मोहल्ले के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बेटे दीपक सिंह की मौत हो गई.