महिला पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, कहा- 15 दिन में हो कार्रवाई, नहीं तो 21 मई से करेंगे बड़ा आंदोलन

नई दिल्ली . कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जारी धरने के समर्थन में रविवार को किसान से लेकर खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने जंतर-मंतर पर डेरा डाला. खापों की पंचायत में बृजभूषण पर कार्रवाई के लिए सरकार को 15 दिन का समय देने का निर्णय लिया गया. साथ ही 21 मई को हरियाणा के महम में बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तय करने का ऐलान किया.
करीब चार घंटे तक जंतर-मंतर के पास अलग-अलग खापों के प्रतिनिधियों की पंचायत चली. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत ने बताया कि पहलवानों का धरना जारी रहेगा. हर खाप के प्रतिनिधि रोज पहलवानों को समर्थन देने आएंगे. उन्होंने कहा, धरने की देखरेख पहलवानों की समिति ही करेगी. हम बाहर से समर्थन देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे बच्चों को इंसाफ मिलेगा. ये बच्चे हमारी धरोहर हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार शाम जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें पड़ोसी राज्यों में शक्तिशाली खाप पंचायतों के बीच उनके आंदोलन के लिए बढ़ते समर्थन के बारे में बताया. राकेश टिकैत ने कहा ‘हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाते हैं, जो पूरे देश को गौरवान्वित करता है. भाजपा सरकार ने उनकी जायज मांगों को अनसुना कर दिया है. ये पहलवान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हम सब इनके साथ हैं.’ सर्व खाप के महासचिव सुभाष बलियान ने कहा कि करीब एक दर्जन खाप पंचायतों ने पहलवानों के विरोध में शामिल होने का फैसला किया है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे उनके साथ रहेंगे.
इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने विरोध प्रदर्शन को किसानों द्वारा ‘हाईजैक (नियंत्रण)’ करने के आरोपों को खारिज कर दिया. वहीं, चार राष्ट्रीय महिला संगठनों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने का संयुक्त आह्वान किया है.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने की अपील
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान जारी कर खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की. उन्होंने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर कहा, हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो चाहें वो करें. उन्होंने कहा, जब भी जांच पूरी होगी, मैं खाप पंचायत में आ जाऊंगा. गुनाह साबित हुआ तो आप जो चाहे सजा दे देना.